Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sirohi police scared of speech of BJYM prez Gopal Mali ! - Sabguru News
होम Latest news भाजपा को मिली लोढ़ा की काट, मिला पुलिस तक की खाल उधेड़ने वाला जुझारू नेता

भाजपा को मिली लोढ़ा की काट, मिला पुलिस तक की खाल उधेड़ने वाला जुझारू नेता

0
भाजपा को मिली लोढ़ा की काट, मिला पुलिस तक की खाल उधेड़ने वाला जुझारू नेता
सिरोही जिले की रेवदर तहसील के पामेरा गांव में नाबालिग बच्ची के लापता होने के बाद धरने को सम्बोधित करते भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली।
सिरोही जिले की रेवदर तहसील के पामेरा गांव में नाबालिग बच्ची के लापता होने के बाद धरने को सम्बोधित करते भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला भाजपा के कमजोर प्रदर्शन को धार देने वाला नेता भाजपा को मिल चुका है। जिले के भाजपा के कार्यकर्ताओं को लंबे समय से ये अफसोस था कि जिले में उनके पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों में जुझारूपन नहीं हैं।

इनकी ही पार्टी में ये आरोप लगते रहे हैं कि भाजपा नेताओं ने संयम लोढ़ा और प्रशासन के सामने घुटने टेक दिए हैं। तो प्रदेश और जिला भाजपा को सिरोही में आए निर्वात को भरने का विकल्प मिल गया है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली के रूप में बेहतर विकल्प मिल गया है।

ये एक ऐसा युवा नेता है जो अपने क्षेत्र मे सिरोही विधायक संयम लोढ़ा को भी जवाब दे सकता है। अपराधियों की खाल उधेड़ने का दावा करने वाले पुलिस वालों की खाल उधेड़ने का जुझारूपन भी रखता है। इस तरह का जुझारूपन अब तक संयम लोढ़ा में भी देखने को नहीं मिला है। गोपाल माली की बढ़ती लोकप्रियता इसी से पता चल सकती है कि उनका इस धरने पर दिये भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
-पामेरा में दिया बयान प्रदेश के लिए आशा की किरण
सिरोही जिले के रेवदर तहसील में गांव है पामेरा। यहां से सप्ताह भर पहले से एक नाबालिग बच्ची गायब है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश है। इस कारण वहाँ लोग धरना दे रहे हैं। इसी धरने को रविवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली ने सम्बोधित किया। इसमें उन्होंने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पूरे अनादरा पुलिस थाने की खाल उधेड़ देने की चेतावनी दे डाली।

वो भी तब जब माली धरने को सम्बोधित करने की सूचना मिलने के डर से जिला पुलिस ने अनादरा थाने के एक एएसआई पर इसी मामले के बाद कार्रवाई कर दी थी। गोपाल माली का ये जुझारूपन रेवदर के विधायक जगसीराम कोली के सामने आया। जो स्वभाव से काफी नर्म दिखते हैं।

सूत्रों के अनुसार गोपाल माली के इस ओजस्वी भाषण के बाद पुलिस महकमे में भी जबरदस्त डर व्याप्त हो गया है। जिले में भाजपा के कमजोर नेतृत्व के कारण सुसुप्त हो चुकी सिरोही पुलिस भी माली के गुस्से का शिकार होने से बचने के लिए जबरदस्त हरकत में आ गई है। अब अनादरा पुलिस गोपाल माली की दी हुई छह महीने की मियाद से पहले अपनी।कार्यप्रणाली सुधारने में जुट गई है।
गोपाल माली सिरोही नगर परिषद में पार्षद भी हैं। उनका प्रशासन में खौफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शहर में जो काम 22 कांग्रेस पार्षदों के नहीं हो पा रहे हैं, वो काम उनके वार्ड के लोगों के हो जा रहे हैं। इससे उन्हें सिरोही नगर परिषद में व्याप्त अनियमितताओं के लिए कभी संघर्ष की जरूरत नहीं पड़ी। पामेरा प्रकरण में उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो वो पूरी तरह से खरे उतरे।
-अब तक नहीं मिला कोई सुराग
अनादरा थाना क्षेत्र के पामेरा गांव से नाबालिग बच्ची को लापता हुए 10 दिन हो गए हैं। इसकी सूचना पुलिस के देने के बाद भी बच्ची को दस्तियाब करने में पुलिस विफल रही है। इससे बच्ची के परिवार और समाज में रोष व्याप्त है। इनकी मांग बच्ची को सुरक्षित घर पहुंचाने की है। इसी कारण इस मामले में धरने हो रहे हैं।