आबूरोड। सिरोही जिले के आबूरोड में धामसरा के समीप मीरगढ़ स्थित खेत में 4 बीघा गेहूं की फसल ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से लगी आग में खाक हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धामसरा ग्राम पंचायत के धामसराफली निवासी कृषक तारा राम पुत्र चोपाजी गरासिया के मीरगढ स्थित खेत पर शुक्रवार को 2 यह हादसा हुआ। बजे ट्रांसफार्मर से गिरी चिंगारी से करीबन 4 बीघा में बोई पकी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई!
कृषक ने बताया कि उसके खेत में लगे ट्रांसफार्मर पर एक गिलहरी चढ गई। ट्रांसफार्मर के करंट संपर्क के बाद वह झटके के साथ नीचे गिर गई। इस दौरान ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से फसल ने आग पकड ली। कुछ ही समय में 4 बीघा में पकी संपूर्ण गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जलती फसल को देखकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शंकरलाल गरासिया समेत ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक खेत की अधिकांश फसल जलकर खाक हो गई।