Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sirohi still win fight against maw with the help of these fighters - Sabguru News
होम Latest news सिरोही में कोविड-19 फाइट में भूख को हराने को भी डटे रहे लोग

सिरोही में कोविड-19 फाइट में भूख को हराने को भी डटे रहे लोग

0
सिरोही में कोविड-19 फाइट में भूख को हराने को भी डटे रहे लोग
sirohi fight against corona virus
sirohi fight against corona virus
sirohi fight against corona virus

सिरोही। प्रशासन ने सिरोही जिले के बेसहारा एवं जरूरतमंद परिवारों की पहचान के लिए ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, बीएलओ एवं बीट कांस्टेबल की प्रत्येक ग्राम में कमेटी गठित कर कमेटी द्वारा सर्वे करवाकर लगभग 22 हजार परिवारों का चयन किया गया।

इन जरूरतमंद, निराश्रित एवं बेसहारा परिवारों को यथा आवश्यकतानुसार सूखे राशन किट एवं तैयार भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थान, औद्योगिक/व्यपारिक प्रतिष्ठानों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया गया जिसके सफल एवं बेहद सकारात्मक परिणाम रहे, जिनका कोविड-19 वैश्विक महामारी में उल्लेखनीय सहयोग रहा है।

समस्त पंचायत समितियों, नगरीय क्षेत्रों में स्वंयसेवी संस्थाएं एवं जिले के भामाशाहों द्वारा राशन किट, भोजन पैकेट व अन्य सामग्री का वितरण कर जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। उनके साथ जिला प्रशासन भी कंधे से कंधा मिलाकर कोई भी परिवार भूखा नहीं सोए उसके लिए पूर्ण प्रयास कर जिले के समस्त जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान की जा रही है।

केपी संघवी चेरीटेबल ट्रस्ट पावापुरी द्वारा 2300 राशन किट, पुरी बाई/पुनमाजी माली सिरोही द्वारा 2741 राशन किट, प्रकाश के.संघवी के नैतृत्व में जैन समाज सिरोही द्वारा 8640 राशन किट, 100 पीपीटी किट एवं 500 छाते, जीरावल पार्श्वनाथ संघ द्वारा 600 राशन किट, मोर्डन इन्सूलेटर आबूरोड द्वारा 5 लाख रूपए राशन किट  के लिए दिए।

इसी तरह जय अम्बे ग्रुप शिवगंज द्वारा 1129 राशन किट, ओसवाल संघ शिवगंज द्वारा 750 राशन किट, जनक सोनी शिवगंज द्वारा 2076 राशन किट, जीरावल पार्श्वनाथ महातीर्थ एवं सिरोही जैन समाज द्वारा शिवगंज को 600 राशन किट, राजपूत समाज सोलक गांव आबूपर्वत द्वारा 500 राशन किट, शारद संस्थान रेवदर द्वारा 663 राशन किट, जैन संघ रेवदर द्वारा 686 राशन किट, मातुश्री जडाव देवी जामंत रामजी सांचोर द्वारा 1200 राशन किट, उद्योग संघ रिको एरिया शिवगंज द्वारा 667 राशन किट दिए।

अग्रवाल समाज छावणी शिवगंज द्वारा 742 राशन किट, तारादेवी प्रकाश कुमार अग्रवाल एवं दिलीप भाई अग्रवाल जावाल द्वारा 621 राशन कीट, बालाजी भवन नितीन भाई बंसल स्वरूपगंज 3977 राशन कीट, अल्ट्राटेक सींमेट 682 राशन कीट, जेके लक्ष्मी सीमेंट पिण्डवाडा 991, जैन समाज नांदिया द्वारा 939 राशन कीट, पवनगुरूप आफ इण्डस्ट्रीज रोहिडा द्वारा 545 सहयोग राशन किट प्रशासन को सुपुर्द किए। उपरोक्त सभी समाज सेवा संस्था एवं भामाशाह के अलावा अन्य संस्थाओं एवं भामाशाहों द्वारा अपने सामर्थ्य अनुरूप प्रशासन को 11567 राशन किट वितरण हेतुु प्रदान किए गए।

पावापुरी ट्रस्ट ने  खोला हेल्प लाईन नम्बर 9799399111

महामारी आपदा के इस संकट मे जरूरतमंदों को राशन किट वितरण करवाने की योजना के तहत पावापुरी ट्रस्ट ने 23 अप्रेल तक 23 लाख 80 हजार 700 की लागत के कुल 3401 किट सिरोही जिले मे वितरित किए हैं।

केपी संघवी चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन किशोर भाई संघवी ने कहा है कि कही भी किसी को राशन किट की जरूरत हो तो वे पावापुरी ट्रस्ट के हेल्पलाईन नं. 9799399111 पर मैसेज करे ताकि उसे किट भिजवाया जा सकें। उन्होंने यह भी बताया कि कही भी पक्षियों के लिए दाने की जरूरत हो तो वो भी इसकी सूचना इस नम्बर पर दे सकता हैं। जिले मे ये किट जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदो को भिजवाए गए हैं और अब ट्रस्ट अपने स्तर पर भी जरूरतमंदों का पता लगाकर उन तक पहुंचने का प्रयास कर रहा हैं।