![अंतर वार्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड छह ने चेम्पियनशिप और शहर का दिल दोनों जीते अंतर वार्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में वार्ड छह ने चेम्पियनशिप और शहर का दिल दोनों जीते](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220314_141838.jpg)
![सिरोही में हुई अंतर वार्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में विजयी चैंपियनशिप जीतने वाली वार्ड संख्या 6 की टीम।](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2022/03/IMG_20220314_141838.jpg)
सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिला मुख्यालय पर सिरोही नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों की अंतर वार्ड प्रतियोगिता में वार्ड नम्बर छह के खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से शहर की चेम्पियनशिप ही नहीं जीती, बल्कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के साथ अपने व्यवहार से दूसरी टीमों और दर्शकों का दिल भी जीता।
अरविंद पैवेलियन में हुए रात्रिकालीन मैच में फाइनल मुकाबला वार्ड संख्या 6 और 10 के बीच हुआ। टॉस जीतकर वार्ड संख्या 6 ने पहले बेटिंग करते हुए 84 रन बनाये। बाद में बैटिंग करने उतरी वार्ड संख्या 10 की टीम जीत के 85 रन के आंकड़े को छूने में नाकाम रही।
विजेता टीम के वार्ड के पार्षद अखिलेश मोदी और कप्तान राहुल मीणा समेत टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और सिरोही सभापति महेंद्र मेवाड़ा ने ट्रॉफी और नकद राशि से पुरुस्कृत किया।
![सिरोही में नगर परिषद की ओर से आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में चेम्पियनशिप जीतने वाली सिरोही फाइटर की टीम।](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2022/03/20220313_233116.jpg)
उपविजेता और तीसरे स्थान पर रही वार्ड 2 की टीमों की भी स्मृति चिन्ह और नकद राशि से पुरस्कृत किया। पहली बार जिला मुख्यालय पर महिलाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें विजेता सिरोही फाइटर, उपविजेता गोल्ड और तृतीय स्थान पर रही सिरोही नाईट राइडर को भी ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।