सिरोही। विश्व हिंदू परिषद की प्रेरणा से गठित रामनवमी महोत्सव समिति के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय पर गुरुवार को रामनवमी महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया।
इस मौके पर शहर में रामझरोखा से धर्मयात्रा निकाली जो विभिन्न मार्गों से होते हुए सर के एम स्कूल के सामने स्थित महामंदिर में सम्पन्न हुई। धर्मयात्रा के मार्ग पर विभिन्न संगठनों और समाजों ने शीतल पेय की व्यवस्था की और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने सरजावा दरवाजे पर अपने समर्थको के साथ पुष्पवर्षा की। रैली में आरएसएस प्रचारक रघुवीरसिंह भी लगातार मौजूद रहकर मार्गदर्शन देते दिखे।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल से प्रेरित श्री रामनवमी महोत्सव समिति सिरोही के प्रचार प्रमुख लोकेश खंडेलवाल के अनुसार लोक कल्याण की मनोकामना के साथ श्रीराम के जन्मोत्सव पर श्रद्धालु भक्तों का सैलाब ऐतिहासिक धर्मयात्रा में उमड़ पड़ा। साधु संतो और आयोजन समिति के अध्यक्ष रामलाल परिहार वीएचपी जिलाध्यक्ष शंकर लाल माली, आनंद मिश्रा, जय गोपाल पुरोहित, कैलाश जोशी, शिव लाल सुथार आदि की अगुवाई में रामझरोखा मैदान से शोभायात्रा शुरू हुई। भाव भक्ति और श्रद्धा के इस अनुपम संगम में सर्व समाज सहित विविध संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूलों आदि की सांस्कृतिक व धार्मिक झांकियां सम्मिलित हुई।
इसमें युवाओं द्वारा पारंपरिक अखाड़ा खेल व शौर्य प्रदर्शन, लोकलुभावन पारंपरिक बालोतरा की गैर नृत्य, ढोल ताशे वादक का दल, बैंड, डीजे पर प्रभु श्रीराम की धुनों, भक्ति गीतो और जयकारों के बीच थिरकते युवक-युवतियों के कदमों ने माहौल में समा बांध दिया। शहर के मुख्य मार्गो भाटकड़ा, बस स्टैंड, सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, आर्य समाज रोड, नयावास, घांचीवाड़ा, बग्गीखाना होकर शोभायात्रा महामंदिर पहुंची जहां धूमधाम से श्रद्धालुओं ने महाआरती की।
विशाल श्रीराम की प्रतिमा ने की नगर परिक्रमा
धर्मयात्रा में आयोजकों द्वारा विशेष रूप से तैयार करवाई गई करीब 21 फीट की श्रीराम की धनुषधारी प्रतिमा सभी के आकर्षण का केंद्र रही। धर्म यात्रा में दुर्गा वाहिनी बालिकाओं के पीछे बुलेट पर काला चश्मा व साफा पहने बेटियों के जत्थे ने अपने जोश का इजहार किया। शोभायात्रा में क्षेत्र के साधु-संतों का सानिध्य का और वे सभी विशेष रथों पर सवार थे। सभी ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया।
हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया
देर शाम पैलेस रोड स्थित महामंदिर पहुंचने पर भगवान के भक्तों ने सामूहिक भगवान की स्तुति करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं को संभाला
इस विराट आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में श्री रामनवमी महोत्सव समिति सिरोही के विविध क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक दिन रात मेहनत के बाद शोभायात्रा में भी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए इसे सुव्यवस्थित अनुशासित बनाने में सहयोग किया। इस अवसर पर बजरंग दल के हिमांशु पुरोहित,सेवा भारती के चंपत मिस्त्री,जगदीश माली, सुरेश सगरवंशी, हितेंद्र ओझा आदि मौजूद थे।
लोकेश खण्डेलवाल, अशोक पुरोहित, विक्रमसिंह सोलंकी, अश्विन कोठारी, सुनील गुप्ता, चिराग रावल, मांगूसिंह बावली, भरत छिपा, जितेंद्र खत्री, कपिल त्रिवेदी, भरत माली जब्बरसिंह चौहान, राजेश त्रिवेदी, हजारीमल छिपा, रिक्षित सिंह कोटेसा, मधुसूदन त्रिवेदी, महेंद्र माली, अनिल सगरवंशी, दीपक रावल, बाबूसिंह, कमलेश सिंह डाबी, राहुल रावल, हनुमान प्रजापत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन और कार्यकर्ता, बस्ती पालक, प्रमुख आदि शामिल थे।