Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sirohians rejects bjp politics on yoga day, prefered Govt Programme - Sabguru News
होम Sirohi Aburoad योग में राजनीति की सांस फूली, ‘निजाम’ के साथ दिखी ‘आवाम’

योग में राजनीति की सांस फूली, ‘निजाम’ के साथ दिखी ‘आवाम’

0
योग में राजनीति की सांस फूली, ‘निजाम’ के साथ दिखी ‘आवाम’
शिवगंज में उपखण्ड स्तरीय योग कार्यक्रम में योग करते स्थानीय निवासी।
सिरोही में नवीन भवन विद्यालय में योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम।
सिरोही में नवीन भवन विद्यालय में योग दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाजपा का राजनीतिक छोंका बेस्वाद रहा। जिला मुख्यालय समेत शेष शहरी इलाकों में प्रशासन द्वारा आयोजित योग दिवस के आयोजन में सामान्य नागरिकों की उपस्थिति भाजपा द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम से ज्यादा रही।

इतना ही नहीं जहां भाजपा के जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रमों में भाजपा के उस शहर और मंडल में उपस्थिति कई पदाधिकारी भी नहीं पहुंचे, वहीं भाजपा और उसके मातृ संगठन के अधिकांश लोग भी प्रशासनिक कार्यक्रम में अग्रिम पंक्तियों में नजर आए।

सिरोही के आदर्श बालिका विद्या मंदिर में योग दिवस पर सिरोही भाजपा द्वारा आयोजित योग का कार्यक्रम।
सिरोही के आदर्श बालिका विद्या मंदिर में योग दिवस पर सिरोही भाजपा द्वारा आयोजित योग का कार्यक्रम।

उल्लेखनीय है कि सरकारी योग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाबा रामदेव का बैनर नहीं लगाए जाने को लेकर भाजपा ने सरकारी कार्यक्रम से अलग अपना कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय किया था।
जिला मुख्यालय में सुशीला देवी प्रकाशराज मोदी आदर्श विद्या मंदिर में भाजपा का योग कार्यक्रम हुआ। इसमें जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित, निवर्तमान गोपालन मंत्री ओटाराम देवासी, निवर्तमान अध्यक्ष ओटाराम देवासी आदि अग्रिम पंक्ति में नजर आए।

आबूरोड में शांतिकुंज में आयोजित योग कार्यक्रम में एक बैनर पर लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर व मंच पर ही लगा बाबा रामदेव की तस्वीर वाला बैनर।
आबूरोड में शांतिकुंज में आयोजित योग कार्यक्रम में एक बैनर पर लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर व मंच पर ही लगा बाबा रामदेव की तस्वीर वाला बैनर।

 

नगर परिषद सभापति ताराराम माली, जिला मंत्री अशोक पुरोहित हेमलता पुरोहित, दमयंती डाबी आदि मौजूद थे। वैसे भवन के अंदर का योग स्थल काफी हद तक भर गया था, लेकिन भाजपा के जिला, मंडल और मोर्चों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में कमी स्पष्ट रूप से बता रही थी कि योग में राजनीति खुद भाजपाइयों को भी रास नहीं आई।

आबूरोड के शांतिकुंज में आयोजित योग दिवस का कार्यक्रम।
आबूरोड के शांतिकुंज में आयोजित योग दिवस का कार्यक्रम।

सूत्रों के अनुसार भाजपा के मीडिया सेल से जुडे हरीश दवे भाजपा मंडल के कार्यक्रम में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की कम मौजूदगी पर पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी को मनन करने की नसीहत भी दे डाली। भाजपा से जुडे समूहों में भी इसे लेकर काफी बवाल कटा। वैसे पतंजलि योग समिति, आदर्श विद्या मंदिर स्टाफ और सांई सेवा संस्थान के पदाधिकारियों व समर्पितों के सहयोग से यह संख्या 100 के आसपास पहुंच गई।

शिवगंज में उपखण्ड स्तरीय योग कार्यक्रम में योग करते स्थानीय निवासी।
शिवगंज में उपखण्ड स्तरीय योग कार्यक्रम में योग करते स्थानीय निवासी।

वहीं सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या भले ही कम नजर आई, लेकिन पुरुषों का प्रांगण पूर्ण रूप से भरा नजर आया। जिला कलक्टर, पुलिस अधिक्षक, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा समान्य सिरोहीवासियों की संख्या भी यहां पर आदर्श विद्या मंदिर में भाजपा मंडल की ओर से आयेाजित योग कार्यक्रम से ज्यादा दिखी।

यहां लगे योग कार्यक्रम के बैनर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा तथा आयुर्वेद एव भारतीय चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग की तस्वीरें लगी हुई थी।

माउण्ट आबू के पोलो ग्राउण्ड में योग दिवस पर आयोजित उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम।
माउण्ट आबू के पोलो ग्राउण्ड में योग दिवस पर आयोजित उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम।

-शेष स्थानों पर भी यही हाल
सोशल मीडिया पर वायरल शिवगंज और माउण्ट आबू जैसे सिरोही के महत्वपूर्ण शहरों में भी भाजपा के कार्यक्रम के प्रति कम ही रुचि दिखी। यहां तो स्थिति यह थी कि भाजपा और उसके मातृ संगठन से जुड़े पदाधिकारी ही योग मार्गदर्शक और योग करने वाले लोगों में शामिल थे। जबकि यहां भी जिला मुख्यालय की तरह योग कार्यक्रम में राज्य स्तरीय नेताओं की तस्वीरें लगी हुई थी।

सिरोही के सेंट पॉल्स स्कूल में योग करता विद्यालय स्टाफ।
सिरोही के सेंट पॉल्स स्कूल में योग करता विद्यालय स्टाफ।

आबूरोड में शांति पार्क में जरूर आयुर्वेद विभाग व स्वायत्त शासन विभाग की ओर से योग का कार्यक्रम हुआ। इसमें भाजपाई और पतंजलि योग समिति से जुडे लोग नजर आए। यहां के कार्यक्रम में जरूर एक बैनर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोटो डाला हुआ नजर आया और बाबा रामदेव व बालकृष्ण को मुख्य आकर्षण के रूप में मंच पर लगाया गया था। लेकिन, संख्या के हिसाब से देखा जाए तो यहां भी मुख्य कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी का ही था। वैसे आबूरोड तहसील का सरकारी कार्यक्रम माउण्ट आबू के पोलो ग्राउण्ड में हुआ था।

केन्द्र सरकार के अधीन आने वाले संस्थानों में राजनीति से अलग विशुद्ध योग हुआ। सीबीएसई स्कूलों में और केन्द्रीय संस्थाओं में हुए योग कार्यक्रम निर्धारित समय पर हुआ। स्थानीय सेंट पॉल्स स्कूल में योग प्रशिक्षक सतीश यादव के मार्गदर्शन में प्राचार्य फादर रोबिन, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने योग किया।