Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिरोही जिला प्रचारक घायल, एक साधु की मौत, प्रथम दृष्टया आपसी झगड़ा - Sabguru News
होम Breaking सिरोही जिला प्रचारक घायल, एक साधु की मौत, प्रथम दृष्टया आपसी झगड़ा

सिरोही जिला प्रचारक घायल, एक साधु की मौत, प्रथम दृष्टया आपसी झगड़ा

0
सिरोही जिला प्रचारक घायल, एक साधु की मौत,  प्रथम दृष्टया आपसी झगड़ा
सिरोही में शांति नगर स्थिति आरएसएस कार्यालय में घटनाक्रम के बाद पहुंचा पुलिस दल।
सिरोही में शांति नगर स्थिति आरएसएस कार्यालय में घटनाक्रम के बाद पहुंचा पुलिस दल।
सिरोही में शांति नगर स्थिति आरएसएस कार्यालय में घटनाक्रम के बाद पहुंचा पुलिस दल।

सबगुरु न्यूज-सिरोही। आरएसएस कार्यालय में रविवार रात को हुए झगड़े में जिला प्रचारक गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं कार्यालय में एक साधु का शव भी मिला। साधु वेशधारी मृतक के हाथ में चाकू होने और कार्यालय में मिले आरम्भिक साक्ष्यों के आधार पर ये मामला प्रथम दृष्टया मृतक और जिला प्रचारक के बीच हुए झगडे़ की परिणीति माना जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने सबगुरु न्यूज को बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रकरण जिला प्रचारक और साधु के बीच झगडे का प्रतीत हो रहा है। इसमें जिला प्रचारक को गंभीर चोट आई और साधु मृत पाया गया। साधु के हाथ में चाकू है। उन्होंने बताया कि साधु उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है।
सम्पूर्ण घटनाक्रम कुछ इस तरह रहा कि पुलिस को शाम को आरएसएस के जिला प्रचारक उत्तम गिरी पर हमला होने की जानकारी मिली। लहूलुहान हालत में उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस भी जिला चिकित्सालय पहुंची। जिला प्रचारक के शरीर में घावों को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। बाद में पुलिस संघ कार्यालय पहुंची तो वहां कमरे में एक साधु का शव पड़ा था। उनके हाथ में चाकू था।

साधु नाम अवधेशानंद बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टया ये प्रतीत हो रहा था कि साधु संघ कार्यालय में आया था। इसका जिला प्रचारक से झगड़ा हुआ और उसमें ये पूरा हादसा हुआ। घटना की गंभीरता को देखते हुए शांति नगर स्थित संघ कार्यालय में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। जिला प्रचारक के घायल होने की सूचना पर प्रथमतया तो शहर में पुलिस और प्रशासन दोनों ही अलर्ट हो गए। पुलिस अधीक्षक भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस दल तैनात कर दिया गया है।
-बाड़मेर में साथ होने की जानकारी
जिला प्रचारक को रेफर करने के बाद घटनास्थल पर संघ के विभाग प्रचारक बाबूलाल और कैलाश जोशी मौके पर पहुंचे। मौके पर ही मौजूद पुलिस अधीक्षक जय यादव ने इनसे संपूर्ण घटनाक्रम पर बात की। इस दौरान यह भी सामने आया कि साधु बाड़मेर में रहते थे और सम्भवतः वहीं जिला प्रचारक और साधु की मुलाकात हुई है। फिलहाल जिला प्रचारक फलौदी से तीन महीने पूर्व ही यहां आए हैं। पुलिस अधीक्षक ने चर्चा के बाद इस मामले की पूरी जानकारी और शिनाख्त शीघ्र करने को आश्वस्त किया।