![पर्स छीन भागे लुटेरों को युवतियों ने दबोचा, जमकर की धुनाई पर्स छीन भागे लुटेरों को युवतियों ने दबोचा, जमकर की धुनाई](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/05/sirsa-girls.jpg)
![sirsa girls caught Purse snatcher and beaten up](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/05/sirsa-girls.jpg)
सिरसा। हरियाणा में गुरुवार देर शाम तीन युवतियों ने उनसे पर्स छीन कर भागे लुटेरों का पीछा कर न केवल उन्हें दबोच लिया बल्कि उनकी धुनाई कर उन्हें छठी का दूध याद करा दिया।
पुलिस ने बताया कि कगंनपुर गांव की तीन बहनें मधु, किरन और रमु स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रही थीं कि महाराणा प्रताप चौक के नजदीक ही मोटरसाईकल सवार दो लुटेरों ने इनका पर्स छीन लिया और फरार हो गए।
युवतियों ने लुटेरों का पीछा करना शुरू कर दिया। कुछ दूर जाने पर कंगनपुर गांव के निकट लुटेरों की मोटरसाईकल फिसल गई और वे सड़क पर गिर गए। इसी दौरान युवतियों ने वहां पहुंच कर इन्हें दबोच लिया और इनकी जमकर धुनाई कर डाली।
लुटेरों को बाद में पुलिस को सौंप दिया गया। इनकी शिनाख्त अवतार सिंह और गुरप्रीत सिंह के रूप में की गई है। उधर, तीनों युवतियों को उनकी बहादुरी के लिए पुलिस अधीक्षक ने आज इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।