Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
SIT interrogated Chinmayanand in Shahjahanpur case - Sabguru News
होम Headlines शाहजहांपुर प्रकरण : एसआईटी ने चिन्मयानंद के आश्रम पहुंचकर की पूछताछ

शाहजहांपुर प्रकरण : एसआईटी ने चिन्मयानंद के आश्रम पहुंचकर की पूछताछ

0
शाहजहांपुर प्रकरण : एसआईटी ने चिन्मयानंद के आश्रम पहुंचकर की पूछताछ
Shahjahanpur Case: Girl accused of swami chinmayananda found in Rajasthan
 Shahjahanpur case: SIT questioned Chinmayanand's ashram
Shahjahanpur case: SIT questioned Chinmayanand’s ashram

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के हाई प्रोफाइल प्रकरण में विशेष जांच दल ने शनिवार को भी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के आवास मुमुक्ष आश्रम पहुंचकर उनसे काफी देर पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सुप्रीमकोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित एसआईटी प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक (लोकशिकायत) नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में स्वामी शुकदेवानंद विधि विद्यालय पहुंची।

वहां पहुंचकर टीम के सदस्यों ने विद्यालय प्रशासन से जानकारी इकट्ठी की। जांच दल पीड़ित लड़की के हॉस्टल भी गया, जिस कमरे में छात्रा रहती थी। एसआईटी ने उस कमरे की भी गहनता से जांच पड़ताल की।

उन्होंने बताया कि इसके बाद जांच दल स्वामी चिन्मयानंद के आवास पहुंचा, जहां टीम के सदस्यों ने अलग-अलग बिंदुओं पर लगभग डेढ़ घंटे पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए।

गौरतलब है कि स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय की एक छात्रा ने फेसबुक पर 24 अगस्त को एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें एक सन्यासी द्वारा कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने के साथ परिवार को जान का खतरा बताया गया था। इसके बाद से वह छात्रा लापता हो गई थी।

छात्रा के पिता ने शहर कोतवाली में 72 वर्षीय स्वामी चिन्मयानंद के विरुद्ध बेटी के अपहरण एवं जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में यह मामला जनहित याचिका के तहत सुप्रीमकोर्ट में पहुंच गया और न्यायालय ने प्रदेश सरकार को एसआईटी का गठन करने का आदेश दिया था।

राज्य सरकार ने आईजी नवीन अरोड़ा के नेतृत्व में एसआईटी गठित की। जांच दल शुक्रवार से ही शाहजहांपुर में मामले की पड़ताल कर रहा है। पहले दिन शुक्रवार को एसआईटी ने शाहजहांपुर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले की जानकारी ली और प्रकरण से जुड़े दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिए थे।