हैदराबाद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सीताराम येचुरी को दूसरे कार्यकाल के लिए एक बार फिर पार्टी का महासचिव चुन लिया है।
येचुरी को दोबारा महासचिव बनाए जाने का फैसला पार्टी के 22वें कांग्रेस सम्मेलन के आखिरी दिन रविवार को लिया गया। यह सम्मेलन पांच दिनों से चल रहा है।
नवनिर्वाचित केंद्रीय कमेटी की पहली बैठक में चेयुरी, प्रकाश करात, बिमन बसु, बृंदा करात, माणिक सरकार, पिनारायी विजनयस सुभाषिणी अली तथा बीवी रागावुलू समेत 17 लोगों को पोलित ब्यूरो के लिए चुना गया।
इससे पहले 20 नए सदस्यों के साथ केंद्रीय समिति के 95 सदस्य चुने गए। समित में 17 महिलाओं को स्थान मिला है। उत्तराखंड राज्य समिति के सचिव राजिन्द्र नेगी तथा छत्तीसगढ राज्य समिति के सचिव संजय पराटे को स्थायी आगंतुक बनाया गया है।