Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sitharaman talks on India-US Defense Relations - मजबूत बुनियाद पर टिके हैं भारत अमेरिका रक्षा संबंध: सीतारमण - Sabguru News
होम World Europe/America मजबूत बुनियाद पर टिके हैं भारत अमेरिका रक्षा संबंध: सीतारमण

मजबूत बुनियाद पर टिके हैं भारत अमेरिका रक्षा संबंध: सीतारमण

0
मजबूत बुनियाद पर टिके हैं भारत अमेरिका रक्षा संबंध: सीतारमण
Sitharaman talks on India-US Defense Relations
Sitharaman talks on India-US Defense Relations
Sitharaman talks on India-US Defense Relations

वाशिंगटन । रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत और अमेरिका के बीच संवाद एवं साझेदारी को गति प्रदान करने के लिए द्विपक्षीय वार्ता को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि दोनों देशों के आपसी संबंध मजबूत बुनियाद पर टिके हैं।

सीतारमण ने यहां सोमवार को पेंटागन में अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ द्विपक्षीय मुलाकात से पहले यह बात कही। रक्षा मंत्री कल से अमेरिका के पांच दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी के क्षेत्र में आपसी विश्वास बढ़ा है।

सीतारमण ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भारत अमेरिका को अपना महत्वपूर्ण साझेदार मानता है और इस क्षेत्र में दोनों देशों के संबंध काफी मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में भारत-अमेरिका रक्षा संबंध को दिये गये महत्व से वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों की मजबूत नींव कई वर्षों में रखी गयी है। भारत अमेरिका को अपना महत्वपूर्ण रक्षा साझीदार मानता है।

सीतारमण ने कहा कि दोनों देशों में आपसी सैन्य सहयोग, रक्षा परामर्श, विज्ञान के अलावा सह-उत्पादन, सह-विकास तथा औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर सहयोग है। उन्होंने कहा, “दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच हाल में हुई मुलाकात से सकरात्मक दिशा में आगे बढ़ने पर सहमति बनी है। विशेष तौर पर पिछले तीन-चार वर्षों के दौरान हमने इस दिशा में काफी प्रगति की है।” रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के संबंध साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं जिन्हें अपने-अपने देशों में मजबूत राजनीतिक समर्थन हासिल है।