बाड़मेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के बाड़मेर जिले के सिवाना के तहसीलदार को आज 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि जालोर ब्यूरो की जालोर इकाई में परिवादी ने शिकायत की कि उसकी पैतृक खातेदारी भूमि में रास्ते संबंधी विवाद में उसके पक्ष में रिपोर्ट बनाकर भिजवाने की उपज में सिवाना का तहसीलदार बाबू सिंह राजपुराेहित 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर जालोर इकाई में पुलिस उपाधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित के नेतृत्व में गठित दल ने शिकायत का सत्यापन कराया गया तो वह सही पाई गई। इस पर अन्नराज राजपुरोहित ने दल के साथ जाल बिछाकर तहसीलदार बाबू सिंह को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसके आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।