डिंडोरी । मध्यप्रदेश की डिंडोरी जिला पुलिस ने दो मानव तस्करों के चंगुल से छह आदिवासी नाबालिग किशोरियों को छुड़वाते हुए उन्हें परिवार को सौंप दिया है।
सभी बैगा और गोंड आदिवासी किशोरियां नौकरी का झांसा देकर मध्यप्रदेश के इटारसी के रास्ते महाराष्ट्र ले जाए जाने की तैयारी में थीं। आरोपियों में से एक उत्तरप्रदेश का तस्कर है।
पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन के ने बताया कि गुरुवार देर रात वाहनों की चेकिंग के दौरान एक बस में बैठा कर ले जाई जा रहीं छह आदिवासी किशोरियों को शाहपुर पुलिस ने बरामद कर लिया। सभी यहां से बस से इटारसी ले जाई जा रहीं थीं। उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया है।
एक आरोपी इटारसी का और दूसरा उत्तरप्रदेश का निवासी है, दोनों को पुलिस रिमांड में लेकर कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। मध्यप्रदेश के इस आदिवासी बहुल इलाके में मानव तस्करी के मामले कई बार सामने आ चुके हैं।