किगाली सिटी। माली की महिला टीम ने मात्र छह रन पर लुढ़क कर ट्वंटी-20 क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया है।
रवांडा की राजधानी किगाली सिटी में आयोजित क्वीबूका महिला ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में माली की टीम ट्वंटी-20 इतिहास के सबसे कम छह रन के स्कोर पर आउट हो गई और रवांडा की टीम ने मात्र चार गेंदों में जीत हासिल कर ली।
माली की पारी में सिर्फ एक बल्लेबाज ने स्कोर बनाया जबकि उसके छह रन में पांच अतिरिक्त रनों का योगदान रहा जिसमें दो बायी, दो लेग बायी और एक वाइड से मिले रन शामिल थे। ओपनर मरियम समाके ने छह गेंद खेलकर एक रन बनाया। टीम की नौ बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गईं।
माली की पूरी टीम नौ ओवर में छह रन पर सिमट गई। रवांडा ने चार गेंदों में बिना कोई विकेट खोए आठ रन बनाकर मैच जीत लिया।
महिला ट्वंटी-20 में इससे पहले न्यूनतम स्कोर 14 रन था जो चीन की महिला टीम ने इस साल जनवरी में बैंकॉक में महिला टी-20 स्मैश में यूएई टीम के खिलाफ बनाया था। यूएई ने तीन विकेट पर 203 रन बनाए थे जबकि चीन की टीम 10 ओवर में लुढ़क गई थी।
यूएई ने 189 रन से मैच जीता था जो महिला टी-20 में रनों से लिहाज से सबसे बड़ी जीत थी जबकि रवांडा की टीम ने 116 गेंद शेष रहते मैच जीतकर गेंद शेष रहने के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की।