चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रेप गिरोह का पर्दाफाश कर एक महिला एवं बाल अपचारी सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि परिवादी उदयपुर जिले के मावली निवासी एक युवक ने उपस्थित होकर उन्हें एक रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि गत सात मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वह एक युवती के सम्पर्क में आया जिसने उसे 13 मार्च को चित्तौड़गढ़ बुलाया जहां वह अपनी स्विफ्ट कार से सुभाष चैक पहुंचा। पीडित ने बताया कि वहां से वह युवती के कहने पर ही उसको लेकर मांदलदा स्थित नमन होटल गया तो वहां एक अन्य कार एवं मोटरसाइकिल पर कुछ लोग आए और उसे जबरन उनकी कार में डालकर होड़ा चैराहा लेकर गए।
पीडित ने बताया कि वहां पर लड़की एवं उसके साथियों ने सात लाख रुपये की मांग की और नहीं देने पर बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी तथा उसके साथ मारपीट की जिससे डरकर उसने किसी परिचित से 80 हजार रुपये मंगवाए कर दिये। इसके बाद उन्होंने एक स्टाम्प भी मंगवाया जिस पर मेरे दस्तखत करवाए।
कोतवाली प्रभारी तुलसीराम ने मामले की जांच करते हुए आज आरोपी युवती एवं एक बाल अपचारी सहित गिरोह के चंदेरिया थानांतर्गत माताजी की पांडोली निवासी रोहित सालवी, सांखड़ो की कुड़ी निवासी जानकीलाल उर्फ जानू गुर्जर, लाखों का खेड़ा निवासी गोटू बंजारा तथा सदर थानांतर्गत प्रतापनगर निवासी पवन गुर्जर को गिरफ्तार किया है।