मादीकेरी कर्नाटक के मादीकेरी शहर में एक छात्रा समेत छह लोगों को हनी ट्रैप मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये लोगों में मुहम्मद अजरुद्दीन (24), अबूबकर सिद्दिकी (33), हुसैनर (27), इरशाद अली (27), और ए ए समीर (28) शामिल है और ये सभी मादीकेरी के एम्मेमाडु गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि भुवानागीरि की निवासी एवं दूसरे वर्ष की बी कॉम छात्रा को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सुमन डी पेन्नेकर ने बताया कि मामले के पीछे के मास्टरमाइंड समेत चार लोग फरार हैं।
एम्मेमाडू के मूल निवासी और दुबई रह रहे गफूर नाम का व्यक्ति एक नये मकान के निर्माण के लिए आया था और उसके बारे में जानने के बाद 16 अगस्त को करीम और अजरुद्दीन मैसूर से कुछ इलेक्ट्राॅनिक सामन खरीदने के बहाने उसे अपने साथ लेकर गये।
इस बीच, वे गफूर को मैसूरु के एक घर में ले गये और नशीली दवाई पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उन्होंने आपत्तिजनक स्थिति में छात्रा के साथ उसकी तस्वीरे खींची। उन्होंने गफूर को यह भी धमकी दी कि अगर वह 50 लाख रुपये नहीं देगा तो यह वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।