जयपुर । राजस्थान के करौली जिले के हिंडोन सिटी में आज सुबह दो स्कूली वाहनों के बीच हुयी टक्कर में आधा दर्जन स्कूली छात्र घायल हो गये।
हादसे में घायल हुये स्कूली बच्चों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि आदर्श स्कूल की वैन बच्चों को लेकर बयाना रोड के समीप चूंगी चौकी की ओर जा रही थी तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक अन्य स्कूली बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे वेन पीछे से पिचक गयी और उसमें बैठे आधा दर्जन बच्चे घायल हो गये । हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गयी और राहगीरों ने वेैन से स्कूली बच्चों को निकाला।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बच्चों के अभिभावक भी घटनास्थल पहुंचे और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूली वाहनों में ओवरटेक करने की प्रवृति के कारण प्राय इस तरह की घटनाएं होती रहती है लेकिन स्कूल प्रबंघन की ओर से कोई कार्यवाही नही की जाती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।