मॉस्को। इंडोनेशिया में पापुआ प्रांत की दीयाई रीजेंसी में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में छह लोगों के मारे जाने की आशंका है और कम से कम तीन लोग घायल हुए हैं।
स्थानीय अखबार जकार्ता पोस्ट ने बुधवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने हालांकि केवल एक सैनिक की मौत और कम से कम दो पुलिस अधिकारियों के घायल होने की पुष्टि की है। मीडिया में राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता देदी प्रासेत्यो के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों के मारे जाने की खबर केवल उकसाने के लिए फैलायी गयी है।
देश के ईस्ट जावा और वेस्ट सुलावेसी प्रांतों के विभिन्न शहरों में पापुआ के छात्रों पर हमलों की रिपोर्ट सोशल नेटवर्किंग साइट पर आने के बाद पिछले सप्ताह पापुआ और वेस्ट पापुआ प्रांतों में प्रदर्शन और दंगे शुरू हो गए थे।
वेस्ट पापुा की राजधानी मनोकवारी में 19 अगस्त को प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय संसद भवन में अलग लगा दी जिसके बाद राष्ट्रपति जोको विडोडो ने देश के लोगों से अपने साथी नागरिकों को क्षमा करने की अपील की थी। सुरक्षा बल प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं।