सैंटियागो। चिली में मंगलवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय पुलिस ने बताया कि लॉस लागोस क्षेत्र में पुएर्टो मोंट्ट शहर के आवासीय इलाके से दो किलोमीटर दूर ‘लो पालोमा’ हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक मकान पर गिरा।
लॉस लागोस क्षेत्र के गर्वनर जैरी जुरगेन्सन ने बताया कि विमान वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनी अर्किपीएलागो का था। उन्होंने बताया कि विमान जिस घर पर गिरा था उसमें कोई नहीं रहता था। दुर्घटना में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
जुरगेन्सन ने बताया कि ऐसे संकेत मिले थे कि विमान में एक पायलट और आठ यात्री सवार थे लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि इसमें एक पायलट और पांच यात्री सवार थे।