सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के बिसवां कोतवाली क्षेत्र में गुरूवार को एक फैक्ट्री में जहरीली गैस के रिसाव से एक परिवार के पांच सदस्यों समेत कम से कम सात लागों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जलालपुर गांव के निकट स्थित एक दरी फैक्ट्री में गैस रिसाव से अचेत हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां तीन पुरुष, एक महिला और तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संत्पत परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होने कहा कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव राहत पहुंचाने के साथ दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को चार-चार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि सीतापुर के विसंवा में स्थित दरी फैक्ट्री में काम करने वाला अतीक (45) चंदन महमूदपुर गांव में अपनी पत्नी सायरा (42) और तीन बच्चों आयशा (12), अफरोज (08) और फैजल (02) के साथ ससुराल में रह रहा था। इस बीच फैक्ट्री में विषैली गैस के रिसाव से पूरे परिवार की मौत हो गई। इसके अलावा फैक्ट्री में सो रहे मोटू (75) और पहलवान (70) की भी दम घुटने से मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया। जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी के नेतृत्व मे राहत एवं बचाव कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जुट गई है। घटना के कारण की जांच की जा रही है।