Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कृष्णा जिले में ऑटो रिक्शा-लॉरी भिडंत, छह मजदूरों की मौत - Sabguru News
होम Andhra Pradesh कृष्णा जिले में ऑटो रिक्शा-लॉरी भिडंत, छह मजदूरों की मौत

कृष्णा जिले में ऑटो रिक्शा-लॉरी भिडंत, छह मजदूरों की मौत

0
कृष्णा जिले में ऑटो रिक्शा-लॉरी भिडंत, छह मजदूरों की मौत

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में कृष्णा जिले के गोलापल्ली गांव में रविवार को एक ऑटो रिक्शा और लॉरी की भिडंत में खेतों में काम करने वाले छह मजदूरों की मौत हो गई और अन्य आठ घायल हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक श्रीनिवासुलु ने मीडिया को बताया कि खेतों में काम करने के लिए 14 मजदूर एक ऑटोरिक्शा में सवार होकर बापुलपाडु गांव जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही लॉरी की ऑटोरिक्शा से भिडंत हो गई जिसमें छह मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रमेश, बी नागराजू, बनावतु स्वाना, भुक्कल सोमला, बनावतु बेबी और बनावतु नागू के रूप में हुई है।

श्रीनिवासुले ने बताया कि दुर्घटना में घायलों को नुज्विद और विजयवाड़ा के सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया। जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन ने सड़क दुर्घटना में छह मजदूरों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया। राज्यपाल ने शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

स्वास्थ्य मंत्री अल्ला कालीकृष्ण श्रीनिवास ने शोक संतप्त परिवारों को मदद देने का आश्वासन दिया। विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भीषण सड़क दुर्घटना पर दुख और शोक व्यक्त करते हुए सरकार से शोक संतप्त परिवारों को आर्थिक मदद की घोषणा करने की मांग की है।