बीजिंग। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के बाहर से आए लोगों के छह नए मामले सामने आने से आयातित मामलों की संख्या बढ़कर 1803 हो गई है।
आयोग ने कहा बीमारी से ठीक हुए चार मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। छह आयातित मामलों में शंघाई में पांच और फुजियान प्रांत में एक मामला दर्ज किया गया।
आयोग ने अपनी नियमित रिपोर्ट में कहा कि अभी भी 65 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरूवार तक कुल 78365 मरीज ठीक हो चुके है। अभी तक 1740 आयातित मरीजों को इलाज के बाद अस्पतलों से छुट्टी दी जा चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार देश में गुरूवार तक देश में कोरोना वायरस के 83064 मामले है और अब तक 4634 लोगों की मौत हो चुकी है। आयातित मामलों में कोई मौत नहीं हुई है।