अजमेर। राजस्थान के बीसलपुर बांध में बंपर पानी की आवक के चलते शुक्रवार को छह गेट खोल दिए।
सूत्रों ने बताया कि जल संसांधन विभाग के उच्च अधिकारियों ने तकनीकी जांच के बाद बड़ा फैसला लेते हुए छह गेट खोल दिए जिसके जरिए 96160 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर को रखते हुए शेष अधिक पानी को निकालने का क्रम जारी है।
सूत्रों के अनुसार यह पहला मौका है जब वर्तमान मानसून सत्र के दौरान छह गेट खोले गए है। इससे पहले बांध की भराव क्षमतापूरी होने पर केवल दो गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही थी।
राजस्थान में व्यापक बरसात के बाद इन दिनों भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद से त्रिवेणी की ओर आ रहे बहुतायत पानी के चलते त्रिवेणी का गेज भी 4.40 मीटर की उफान पर चल रहा है जिसके कारण बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज हो रही है। परिणामस्वरूप आधिकारिक फैसले में बांध से छह गेट खोलकर पानी निकासी का निर्णय लेना पड़ा।