नई दिल्ली। अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में रविवार सुबह छह भारतीय नागरिकों समेत सात लोगों का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया।
मीडिया रिपोर्टों में बागलान प्रातं के पुलिस प्रवक्ता जैबुल्लाह शुजा के हवाले से बताया गया है कि अज्ञात सशस्त्र लोगों ने बाग़लान प्रांत की राजधानी पुल-ए-खोमर के पास बाग़-ए-शामल गांव से भारतीय कंपनी केईसी के सात कर्मचारियों का सुबह अपहरण कर लिया है जिनमें छह कर्मचारी भारतीय नागरिक और एक अफगान नागरिक है जो ड्राइवर है।
यह कंपनी वहां एक विद्युत सबस्टेशन बना रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बाग़लान प्रांतीय परिषद इस घटना को तालिबान से जोड़ कर देख रही है। काबुल स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने इस अपहरण की पुष्टि की है।
अधिकारियों ने बताया कि पूरे अफगानिस्तान में बड़े बुनियादी परियोजनाओं पर फिलहाल 150 भारतीय इंजीनियर और तकनीकी विशेषज्ञ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हम अपहृत इंजीनियरों को मुक्त कराने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।