चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के छह और राज्य पुलिस सेवा(एचपीएस) के 48 अधिकारियों के आज तत्काल प्रभाव से तबादले के आदेश जारी किए।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने आईपीएस राजेश को पदोन्नत का हिसार का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जींद पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस अधीक्षक(एएसपी) लोकेंद्र सिंह को पदोन्नत कर पुलिस उपायुक्त(डीसीपी) सैंट्रल फरीदाबाद, नितिका गहलोत को डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद, शशांक कुमार सावन को एएसपी बादली, चंद्रमोहन को एएसपी अम्बाला और नरेंद्र बजर्निया एएसपी गोहाना लगाया है।
सरकार ने इसके अलावा 48 एचपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। ये हीरा सिंह, सुखबीर सिंह, अमित दहिया, उमेद सिंह, अमित भाटिया, शिव कुमार,धर्मबीर सिंह, दलीप सिंह, महेश कुमार, सिद्धार्थ ढांडा, राजबीर सिंह, गजेंद्र सिंह, राजेश कुमार फौगाट, प्रमोद कुमार, रामदत, सतीश कुमार, बलजेंद्र सिंह, कुशलपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार, मदनलाल, दिनेश कुमार यादव, संजीव कुमार, जोगेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, आशीष चौधरी, गुरदयाल सिंह, नरसिंह, अनिल कुमार, विजय देशवाल, बीरेम सिंह, वीरेंद्र सिंह और रणधीर सिंह हैं।