श्रीनगर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर में कई नेताओं ने भी इस्तीफे दे दिए। इनमें कम से कम पांच पूर्व विधायक और मंत्री शामिल है।
पार्टी से त्याग पत्र देने वालों में पूर्व मंत्री आरएस चिब, जीएम सरुरी और वरिष्ठ नेता चौधरी मुहम्मद अकरम, मुहम्मद आमिन भट्ट और गुलजार अहमद शामिल हैं।
चिब ने अपने त्यागपत्र में कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के भविष्य के निर्माण में योगदान की अपनी गति को खो दिया है। ऐसे में मेरे लिए बेहतर यह है कि मैं पार्टी से अलग हो जाऊं।
वहीं जम्मू- कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी को फिर से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्व हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैफुद्दीन सौज ने कहा कि आजाद को पार्टी में ही मामले सुलझाने चाहिए थे। उन्हें पार्टी के बाहर ऐसा सम्मान नहीं मिलेगा।
वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का कांग्रेस से इस्तीफा, राहुुल की आलोचना