इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गुजरानवाला जिले में शनिवार को एक निजी स्कूल की दीवार के ढह जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना एक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान हुई और उस समय बच्चे मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे। बच्चों की प्रस्तुति देखने के लिए उनके अभिभावक भी मौजूद थे।
हादसे में पांच छात्रों और एक छात्र की मां की मौत हो गई। घायलों में शिक्षक और छात्र शामिल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनमें से कई की हालत गंभीर बताई गई है।
पुलिस ने बताया कि पिछले दो महीनों से अधिक समय से लगातार हो रही बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी। पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बजदार ने घटना पर शोक प्रकट किया है और इसकी जांच का आदेश दिया है।