Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रायसेन में हादसा : बस नदी में गिरने से 6 की मौत, 18 घायल - Sabguru News
होम India City News रायसेन में हादसा : बस नदी में गिरने से 6 की मौत, 18 घायल

रायसेन में हादसा : बस नदी में गिरने से 6 की मौत, 18 घायल

0
रायसेन में हादसा : बस नदी में गिरने से 6 की मौत, 18 घायल

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में एक यात्री बस अनियंत्रित हाेकर नदी में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो महिला, एक बच्चा सहित छह लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए, जिनमें से ग्यारह घायलों को भोपाल ले जाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इंदौर से छतरपुर जा रही बस कल देर रात्रि रायसेन के दरगाह पर अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिर गई, जिसमें दो महिला और एक बच्चे सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए, जिन्हें मौके पर पहुचे स्थानीय लोगों ने प्रसाशन की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इनमें 11 भोपाल रेफर किए गए हैं। 7 रायसेन अस्पताल में भर्ती हैं।

बस में करीब 45 यात्री सवार थे। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला सहित पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव घायल हो गए।

वहीं कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर ने गंभीर घायल को इलाज के लिए 50 हजार और घायलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है।

पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष राय ने बताया की बस को निकालने के लिए मंडीदीप से क्रेन बुलबाई गई। उन्होंने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है। अभी भी होमगार्ड के 10 जवान सर्चिंग अभियान में जुटे हैं। मृतकों की पहचान रवि बंसल छतरपुर, सागरबाई रायसेन, अनवर खान सागर, उजेफा खान बेगमगंज और दो वर्ष का बच्चा दीपक बंसल तथा एक अन्य की पहचान नहीं सकी है।