वडोदरा। गुजरात में वडोदरा जिले के पादरा तालुका के गवाशद गांव के पास ऑक्सीजन समेत अन्य औद्योगिक गैस बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि एम्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड विस्फोट की घटना के चलते हुए धमाके को लगभग पांच किमी की दूरी तक सुना गया। यह इतना जोरदार था कि आसपास के लोगों को धरती में कंपन का अनुभव भी हुआ।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं। घटनास्थल पर गैस के फटे हुए और अन्य सिलेंडर पड़े थे। घायलों में चार को गंभीर हालत में वडोदरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो घटनास्थल से लगभग 20 किमी दूर है।