बोगोटा। मध्य कोलंबिया के अलबन में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके कारण छह लोगों की मौत हो गई है। कोलंबिया की वायु सेना ने रविवार को यह जानकारी दी।
वायु सेना ने पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर का मलबा बरामद हो गया है। वायु सेना के अनुसार हेलिकॉप्टर अति उत्तम स्थिति में था और देश के राष्ट्रपति के दौरों के लिए इसका कई बार उपयोग किया गया था। एक बार इसका इस्तेमाल कोलंबिया के दौरे पर आए पोप फ्रांसिस के परिवहन के लिए भी किया गया था।
वायु सेना ने कहा कि वायु सेना हेलिकॉप्टर के चालक दल के छह सदस्यों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करती है।
आरसीएन रेडियो के अनुसार द बेल 412 हेलिकॉप्टर का शुक्रवार देर रात को पलानकुएरो हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद नियंत्रण कक्ष से सम्पर्क टूट गया था। दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।