पाली/राजसमंद। राजस्थान में पाली और राजसमंद जिलों में हुए दो अलग अलग सडक हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई।
पाली में बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र में शनिवार को दो मोटरसईकिलों में भिडंत हो जाने से चार युवको की मौत हो गई तथा दो घायल हो गए। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के दुदनी गांव के निकट दो बेकाबू मोटरसाईकिलों के आमने सामने भिडन्त हो गई जिसमें चार युवको की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मोटरसाईकिलों पर तीन तीन युवक सवार थे। हादसे में घायल दोनों युवको को सुमेरपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ट्रेलर की टक्कर से बाइक पर सवार दो भाईयों की मौत
इसी तरह राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाईकिल पर सवार दो भाईयों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कुण्डालों की कुहार गांव के रहने वाले ये दोनों भाई मोटरसाईकिल पर बैठकर भीम जा रहे थे कि पाटीया गांव के समीप सामने से तेज रफ्तार से आए एक ट्रेलर ने उनको चपेट में ले लिया।
घटना में दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतको के शवों को भीम के सार्वजनिक चिकित्सालय में पहुंचाया। पुलिस ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्जकर लिया हैं।