कुरनूल। आंध्र प्रदेश में कुरनूल जिले के अलुर मंडल के पेड्डा होथुर में बुधवार तड़के एक माल ढुलाई वाहन और तेज रफ्तार लॉरी की टक्कर में दो बच्चे एवं एक महिला सहित छह लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि कुरनूल के रहने वाले तीन परिवारों के 21 सदस्य एक वाहन से एल्लार्थी जा रहे थे। यह वाहन पेड्डा होथुर गांव के समीप रुका हुआ था तभी एक तेज रफ्तार लॉरी ने उसे टक्कर मार दी जिसमें छह लोगों की तुरंत मौत हो गई।
वाहन को टक्कर मारने के बाद लॉरी चालक गाड़ी समेत फरार हो गया । घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। मृतकों की पहचान खजा, फतिमा, मोहम्मद हुसैन, हासिफ, एसके, मेहत और हस्त्रा के रूप में हुई है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अगर वे चंद्रन्ना भीमा योजना से नहीं जुड़े थे तो मृतकों के परिजनों को तीन लाख रुपये और बच्चों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी
तेलुगु देशम पार्टी के सांसद टीजी वेंकटेश और जिलाधिकारी सत्यनारायण ने शोकाकुल परिवारों को सांत्वना दी और घायलों से मुलाकात की। परिवहन मंत्री के. अत्चननायडू और विपक्ष के नेता वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया हैै।