अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में सोमवार को पशुओं से भरे एक तेज रफ्तार कंटेनर के खाई में गिरने से छह लोगों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पशुओं से भरा ओवर लोडेड कंटेनर अगला टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिससे उसमें सवार छह लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि 15 पशु भी मर गए।
चारों ओर से बंद कंटेनर में लगभग 30 से अधिक मवेशी ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। कंटेनर में 18 लोग सवार थे। बताया गया कि कंटेनर राजस्थान के जयपुर से चौधरपुर-सम्भल जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के बाद से सड़क पर लंबा जाम लग गया।
उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे पर कंटेनर जैसे ही हाईवे पर बृजघाट चौकी से निकलने के बाद गांव मोहमम्दाबाद के पास पहुंचा तो अगले टायर में पंचर हो गया। इसके बाद कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। उसमें सवार लोग और पशु नीचे दब गए।
मृतकों में अकरम निवासी गांव सहसपुर अली कोतवाली डिडौली अमरोहा, मोहम्मद हसन निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला सम्भल, सानू लठ्न निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला सम्भल,नाजिम अख्तर निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जिला सम्भल, हरि सिंह गांव महदपुर थाना सैदनगली अमरोहा तथा दुली चंद गांव महदपुर थाना सैदनगली अमरोहा शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टायर फटने के बाद तेज रफ्तार कंटेनर इतना तेजी से पलटा कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिल पाया। सुबह का वक्त होने की वजह से सड़क पर वाहन भी कम चल रहे थे। तेज आवाज सुनकर कुछ ही देर में मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ जुट गई।
पुलिस को भी हादसे की खबर दी गई। ग्रामीणों ने वाहन में फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तेजी के साथ वाहन में फंसे घायल और शवों को बाहर निकाला। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर दूर तक जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी उमेश मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक सुनीति मौके पर पहुंच गए। इसके बाद क्रेन को बुलवा कर वाहन को हटवाया गया जिससे जाम खुल सका।