विएना। आस्ट्रिया में शनिवार से जारी बर्फबारी की घटनाओं में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है और आने वाले दिनों में इसकी और आशंका है।
आस्ट्रियाई मीडिया के अनुसार शनिवार को तेन्नगाउ क्षेत्र में एक युवा दंपती की मौत हो गई और दो अन्य पर्यटकों की मौत बर्फ में दबने से हो गई है। इसके अलावा कईं और लोगों के हिमस्खलन की चपेट में आने की आशंका है।
राहत एवं बचाव कर्मियों ने बताया कि बेहद खराब मौसम और हिमस्खलन की आशंका कोे देखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में काफी कठिनाई आ रही है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि मंगलवार से गुरूवार को देश के अनेक हिस्सों में 30 से 80 सेंटीमीटर बर्फबारी हो सकती है। अनेक हिस्सों में बर्फबारी की चेतावनी पांच अकों में चार के स्तर पर जारी की गई है जो काफी चेतावनी भरा संकेत है और पर्यटकों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है।