Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Six people killed in road accidents in Haryana - हरियाणा में भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, छह अन्य घायल - Sabguru News
होम Haryana हरियाणा में भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, छह अन्य घायल

हरियाणा में भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, छह अन्य घायल

0
हरियाणा में भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, छह अन्य घायल
Nine killed, 14 injured in road accident near tamilnadu kallakurichi
Six people killed in road accidents in Haryana
Six people killed in road accidents in Haryana

जींद । हरियाणा के जींद में गुरुवार सुबह हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए जिनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि जींद के तलोड़ा खेड़ी गांव के पास जींद-सफीदों रोड पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जोरदार टक्कर के कारण कार के परखच्चे तक उड़ गए।

इनोवा कार में सवार छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिरसा के 12 युवक चार जून को शामली के बनत गांव में ईद मनाने गए थे। यहां जाने के लिए उन्होंने सिरसा से ही एक इनोवा गाड़ी बुक की थी। ईद मनाने के बाद बुधवार और गुरुवार की रात करीब दो बजे वे शामली से सिरसा के लिए चले थे।

आज सुबह पांच बजे जींद पहुंचे। यहां तलोड़ा खेड़ी गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे ढाबे के नजदीक खड़ा हुआ था। तभी पीछे से इनोवा गाड़ी ने ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इनोवा में सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) धर्मबीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया जहां युवकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया।

इस हादसे में मरने वालों में इनोवा गाड़ी चालक रामकुमार (35), राहुल (24), मोइन (17), सोनी (19), फिरोज (18), रेहान (16) शामिल है।इस हादसे में उत्तर प्रदेश के बनत गांव के शाहिद, नावेद, शौकीन व सिरसा के मनीष, काकू व गौरव घायल हैं। शाहिद को उपचार के बाद उसके परिजन शामली ले गए हैं, जबकि अन्य पांच की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे के बाद सड़क पर शव पड़े थे और हर तरफ चीख पुकार सुनाई दे रही थी।