Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत - Sabguru News
होम Breaking तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

0
तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु में बुधवार को एक सड़क हादसे में एक साल के मासूम बच्ची सहित एक ही परिवार को छह लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित हादसे के समय ओमनी वैन से सलेम जा रहे थे। इसी दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया तथा वाहन चिन्नगौनदनूर में खड़े ट्रक से जा टकराया। सूत्रों के मुताबिक मृतकों की पहचान पलानीस्वामी, पी. पपति, सेलवराज, मंजूला अरुणुगम तथा मासूम बच्ची संजना के तौर पर हुई है।

घायलों को संकरी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को भी इसी अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि वैन चालक काफी तेज से वाहन चला रहा था। हादसे के समय ट्रक चालक ट्रक में सो रहा था और टक्कर होने पर आवाज सुन कर उठा। इसे चोट नहीं लगी है, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

सलेम के कलेक्टर एस. करनेगम तथा पुलिस अधीक्षक एके अरुण कबिलन घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। साथ ही अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की।