हिसार। हरियाणा के फतेहाबाद में एक युवक को अपनी बाइक पर पांच अन्य युवकों को बिठाकर सड़कों पर घूमना और फिर उसका वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करना महंगा पड़ गया जब ट्रैफिक पुलिस ने इस युवक को चालान भेज दिया।
यातायात पुलिस ने बताया कि बाईक पर छह सवारियों के सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो को देखने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन का मामला माना। बाइक किसके नाम पंजीकृत है, इसका पता बाईक के नंबर के आधार पर लगाया गया। उसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बाइक चालक का चालान काटकर डाक द्वारा भेज दिया।
पुलिस के अनुसार चालान मोटर वाहन अधिनियम की धारा 53, 54, 70 व 26 के तहत कार्रवाई करते हुए काटा गया है। चालान आरसी में दिए गए पते पर डाक द्वारा भेज दिया गया है।