कोटा। राजस्थान में कोटा के आरकेपुरम थाने में आज आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटा मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायोलॉजी लैब की सुबह की रिपोर्ट में शहर के आरकेपुरम थाने के एक पुलिस उपनिरीक्षक, एक सहायक उप निरीक्षक सहित छह पुलिसकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित मिले जिससे थाने में हड़कंप मच गया।
इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम थाने पहुंची और अब समूचे थाने को सैनिटाइज करवाया गया है और इन पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए व्यक्तियों को सूचीबद्ध करके उनके कोरोना वायरस संबंधित टेस्ट के लिए नमूने लेने की तैयारी है।
कोटा के एक पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, ग्रामीण के एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा एक पुलिस उप अधीक्षक, गुमानपुरा के एक निरीक्षक और कुछ अन्य पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक पहले भी कोराना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
सड़क हादसे में अधेड़ महिला की मौत
कोटा के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में आज सुबह कार की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोटा- झालावाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगपुरा गांव में सुबह कमला ओठ (50) सड़क पार कर रही थी कि अचानक वहां से तेज गति से जा रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी।
सूत्रों ने बताया कि इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है।