अजमेर। राजस्थान के अजमेर में जनाना अस्पताल में भर्ती छह गर्भवती महिलाएं कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। चिकित्सा विभाग के अनुसार रविवार को अजमेर में दोपहर तक 25 कोरोना के नए मामले मामले सामने आए जिससे जिले में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 313 पहुंच गई। सुबह 18 और उसके बाद दोपहर में 7 नए संक्रमित मरीज पाए गए।
रविवार को किशनगढ के हरमाडा निवासी 60 वर्षीय बुजूर्ग, दरगाह बाजार से 50 वर्षीय व्यक्ति,अजमेर शहर से 36 वर्षीय युवक, क्वारेंटीन सेंटर से 6 पुरुष, पांच गर्भवती महिलाएं, माखुपुरा पर्वतपुरा से दो पुरुष, अलीपुरा से एक, केसरपुरा से एक सोमलपुर रोड किशनपुरा से 24 वर्षीय महिला, भिनाय के तालेडा से दो बच्चियां व 40 वर्षीय पुरुष, ब्यावर के वार्ड एक से पुरुष, जवाजा के देवाता गांव से महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
फिलहाल जेएलएन अस्पताल में 66 एक्टिव केस हैं। इन मरीजों का उपचार जारी है, शेष स्वस्थ हो चुके हैं। अजमेर कुल पांच की मौत हुई है। अजमेर के जनाना चिकित्सालय में इलाज करा रही छह गर्भवती महिलाओं के अलावा कायड़ विश्राम स्थली, ब्यावर, पीसांगन, मसूदा के कोरोंटाइन क्षेत्रों से भी कोरोना के मामले सामने आए है।
अजमेर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना फैलने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जो प्रशासन एवं चिकित्सा महकमे के लिए चिंता खड़ी कर रहे है। इस बीच वैशाली नगर स्थित गांधी कॉलोनी में भी कोरोना संक्रमित महिला की पहचान हुई है। पुलिस ने कॉलानी को पूरी तरह सील कर दिया है। बल्लियां लगाकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
अजमेर संभाग में कोरोना के 885 मामले
अजमेर संभाग के चार जिलों में से तीन में आज कोरोना के 31 नये मामले सामने आने से संभाग में कोराेना के मामले बढ़कर 885 पहुंच गये।
जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में कोविड-19 के प्रभारी संजीव महेश्वरी के अनुसार अजमेर में रविवार को 25 नए मामले सामने आये, जिससे अजमेर में कोरोना के मामलों की संख्या बढकर 313 हो गई। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भीलवाड़ा में एक नए मामले के साथ कोरोना के 112, नागौर में पांच नए मामलों के साथ 301 तथा टोंक में 159 मामलें सामने आ चुके है। टोंक में आज कोई नया मामला सामने नहीं आया।
संभाग में अब तक पन्द्रह लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं जिनमें नागौर में सात, अजमेर में पांच, भीलवाड़ा में दो तथा टोंक में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं। संभाग में कारोना के अब तक 885 मामले सामने आ चुके है।