चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट के बरगर क्षेत्र में सोमवार को आटो और डंपर की टक्कर में छह स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गयी।
अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुचिता कालोनी के पास यह हादसा उस समय हुआ जब इलाहाबाद की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने विपरीत दिशा से जा रहे टेंपो को चपेट में ले लिया। आमने सामने की भिडंत में टेम्पों के परखच्चे उड गए।
उन्होंने बताया कि टेंपो में स्कूल से वापस जा रहे अधिकतर बच्चे सवार थे। हादसे में छह स्कूली बच्चों समेत आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग पर जाम लगा दिया है जिससे सडक के दोनों तरफ वाहनो की लंबी कतार लग गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं।