बीजिंग। चीन के हुनान प्रांत के चांग्शा शहर में एक छह-मंजिला इमारत गिरने के बाद कम से कम 39 लोग लापता हैं और 23 लोग इमारत के मलबे में दबे हुए हैं। चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सीसीटीवी ने कहा कि बचावकर्मी पहले ही मलबे के नीचे से पांच लोगों को निकालने में कामयाब रहे हैं। प्रसारक के मुताबिक इन सभी को पास के अस्पतालों में ले जाया गया। पीड़ितों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इमारत ढहने के कारणों का फिलहाल पता लगाया जा रहा है। प्रसारक के अनुसार, खोज और बचाव कार्य अभी भी जारी
है।
चीनी मीडिया ने शुक्रवार को बताया कि चांग्शा शहर में एक छह मंजिला इमारत ढह गई। इमारत का कुल क्षेत्रफल लगभग 800 वर्ग मीटर (8,610 वर्ग फुट) था। इस इमारत में दुकानें, खानपान सेवाएं, एक निजी सिनेमा और एक छोटा होटल मौजूद था।