अलवर। राज्य सरकार ने अलवर के राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय में एफबीएनसी वार्ड में आग से झुलसकर मरी एक बच्ची के मामले में बुधवार को दो चिकित्सकों सहित छह चिकित्साकर्मियों को निलंबित कर दिया, जबकि संविदा पर नियुक्त इलेक्ट्रीशियन की सेवाएं भी समाप्त कर दी।
जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी मीणा ने बताया कि शिशु रोग प्रभारी डॉ महेश शर्मा एवं चिकित्साधिकारी डॉक्टर कृपाल सिंह यादव और एफबीएनसी यूनिट की प्रभारी शारदा शर्मा, नर्स स्नेह लता शर्मा, भारती मीणा एवं वार्ड बॉय तारा मीणा को निलंबित कर दिया गया है, वहीं अनुबंध पर रखे गए इलेक्ट्रिशियन की भी सेवा समाप्त कर दी गई हैं।
संयुक्त निदेशक चिकित्सा विभाग डॉ सुरेश भंडारी मंगलवार को अलवर आए थे और उन्होंने घटनास्थल का दौरा करके सभी पक्षों के बयान लिए। इसके बाद जो रिपोर्ट तैयार की गई उसमें इन सभी कार्मिकों और चिकित्सकों की प्रथम दृष्टया लापरवाही मानी गई थी।