अजमेर। राजस्थान के अजमेर में केरल के सोलह जायरीनों को लॉकडाउन के दौरान एक गेस्ट हाउस में अवैध रूप से रहने के मामले में दरगाह थाना पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर भेजा है।
अजमेर दरगाह थाना प्रभारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि पन्नीग्राम पुलिस चौकी के पास एक गेस्ट हाउस में जायरीनों के ठहरने की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने सोमवार रात गेस्ट हाउस पर दबिश देकर 16 जायरीनों को पकड़ा।
किसी ने भी आरटीपीसीआर टेस्ट नहीं करा रखा था और लॉकडाउन में पांच जून को वे केरल से ग्रुप में आकर मालाबार गेस्ट हाउस में ठहर गए। इन जायरीनों को पुलिस ने स्थानीय जयपुर रोड स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया जहां आज इनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक नफीस चिश्ती के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है क्योंकि ये लोग दरगाह में प्रतिबंधित प्रवेश के बावजूद जियारत के लिए यहां ठहराए गए थे।