श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में जवाहरनगर थाना क्षेत्र में शिवाजी नगर कॉलोनी में काफी समय से बंद पड़े एक मकान में आज दोपहर दो महीने से लापता एक किशोरी का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई।
थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि मृतक किशोरी की पहचान कपड़ों के आधार पर उसके परिवार वालों ने निशारानी (16) के रूप में की है। निशा की मां यशोदा निवासी गली नंबर 10 एसएसबी रोड ने 20 अक्टूबर को अपनी गली के एक युवक सैंपी चौहान पर उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। सब इंस्पेक्टर ललिता राठौड़ इस मामले की जांच कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दी गंगानगर होलसेल भंडार के अध्यक्ष और शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवदयाल गुप्ता के परिवार के शिवाजीनगर में एक ही लाइन में चार नए मकान बन रहे हैं। कोरोना वायरस लोक डाउन होने के कारण निर्माण रोक दिया गया था। इनमें से एक मकान के मुख्य गेट के सामने आज रैंप का निर्माण शुरू किया गया। इस दौरान जब अंदर से पानी लेने के लिए पाइप लगाने मजदूर गया, तब नर कंकाल पड़ा दिखाई दिया।
थाना प्रभारी विश्वजीत के अनुसार शिवदयाल गुप्ता के इस मकान में नर कंकाल मिलने की सूचना दोपहर को थाने में प्राप्त हुई। कुछ ही देर में थाना प्रभारी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए। मौके पर एफएसएल और एमओबी की टीमों को भी बुला लिया गया। उन्होंने बताया कि नर कंकाल की स्थिति को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया गया कि किशोरी की मौत लगभग दो महीने पहले ही हो गई थी। वहां पड़े कपड़ों से अनुमान लगाया गया कि यह किशोरी निशा हो सकती है।
नजदीक गली नंबर 10 में रहने वाली यशोदा नायक और उसके परिवार के लोगों को बुलाया गया तो उन्होंने कपड़े देखकर नर कंकाल निशा का होने की पुष्टि की। थाना अधिकारी के अनुसार मौके की कार्रवाई के बाद नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान डीएनए टेस्ट का नमूना भी रिजर्व करवाया जाएगा ताकि पूर्ण रूप से पुष्टि की जा सके कि मृतक निशा ही है।