कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हरिदेवपुर थानांतर्गत राजा राममोहन सरनी इलाके में रविवार को एक खाली प्लॉट से 14 नवजात शिशुओं के कंकाल मिले।
पुलिस ने बताया कि राजा राममोहन सरनी में एक प्लॉट की सफाई के दौरान कोलकाता नगर निगम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों को प्लास्टिक के थैलों में बंद 14 नवजातों के कंकाल मिले। उन्होंने तुंरत स्थानीय पार्षद को सूचित किया जिसने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
कोलकाता के मेयर सोभन चटर्जी और पुलिस आयुक्त राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। नवजातों के कंकालोें को पोस्टमार्टम और अन्य जांच के लिए भेज दिया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हरिदेवपुर स्थित एक परिसर से 14 नवजातों के कंकाल बरामद किए हैं जिनमें से कुछ आंशिक तौर पर सड़-गल चुके हैं।
उन्होंने बताया कि परिसर की अच्छी तरह जांच-पड़ताल की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं किसी और नवजात के शव अथवा अवशेषों को यह दफन तो नहीं किया गया है। मेयर ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि इलाके में और भी कंकाल दबे हो सकते हैं। घटनास्थल पर व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है।