जयपुर। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा न तो पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ रहा है न ही वह स्वयं राजनीति में आने के इच्छुक हैं।
टिकैत ने पांचवां महाराजा सूरजमल अंतरराष्ट्रीय जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेने के दौरान आज मीडिया से यह बात कही। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा पंजाब में कोई चुनाव नहीं लड़ रहा।
उनके राजनीति में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नहीं जाएंगे और न ही उनका कोई राजनीतिक मंच है। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा कि आचार संहिता लगने के बाद बतायेंगे हमे वहां क्या करना है। हालांकि उन्होंने कहा कि किसान किंग मेकर की भूमिका में रहेगा।
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा पर कोई कार्रवाही नहीं होने पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंत्री पर कार्रवाई की मांग को अनसुना किया जा रहा है और वे कह रहे हैं कि चुनाव होने दो। ऐसे में लग रहा है कि चुनाव के बाद शायद उन्हें हटा दिया जाए।