नई दिल्ली। यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई कार रैपिड राइडर प्लस लॉन्च करने की घोषणा की जिसकी अखिल भारतीय एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 1.0 टीएसआई पेट्रोल इंजन के साथ नयी कार लाँच की गयी है जो बीएस 6 इंजन है। नई कार 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। ईधन दक्षता में 14 फीसदी का सुधार हुआ है।
उसने कहा कि इसमें सुरक्षा और संरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए डुअल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर सहित कई नये फीचर दिए गए हैं। नयी कार में आराम और मनोरंजन पर भी जोर दिया गया है। यह कार स्मार्टलिंग प्रौद्योगिकी से लैस है।
कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को बगैर किसी परेशानी के छह वर्षाें तक बेहतर अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से चार साल की वारंटी, चार वर्ष रोड साइड असिस्टेंस सेवा और चार वर्ष का वैकल्पिक रखरखाव पैकेज शामिल है।
होंडा कार्स इंडिया ने भारत में लॉन्च की पांचवीं पीढ़ी की नई होंडा सिटी
ईंधन पंप में खराबी, मारुति 135885 बलेनो-वैगन आर वापस मंगाएगी