नई दिल्ली । कार निर्माता कंपनी Skoda ने Rapid Rider Edition भारत में लॉन्च किया है। Skoda Auto India ने अपनी नई सिडान को 6.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर दिया है। यह कार अपने स्टेंडर्ड बेस वेरिएंट के मुकाबले 1 लाख रुपये सस्ती है।
दरअसल, Skoda Rapid Rider केवल 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की गई है। भारतीय बाजार में इस कार को दो कलर वेरिएंट में उतारा गया है पहला Candy White और दूसरा Carbon Steel शामिल है।
इसमें अलॉय व्हील्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं। Skoda Rapid Rider एडिशन में ड्यूल एयरबैग्स, ABS, रियर पार्किंग सेंसर्स, एंटी-ग्लेयर IRVM, रियर विंडस्क्रीन डिफॉगर, हाईट अडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट और रफ रोड पैकेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
इसका इंजन 103 bhp की मैक्सिमम पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। मिली जानकारी के मुताबिक यह कार एक लीटर में 15.41 किलोमीटर का माइलेज देती है। Skoda अपनी इस कार पर चार साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है जिसमें रोडसाइड असिस्टेंस (RSA) शामिल है। ग्राहक Skoda Shield Plus के जरिए इस कार की वारंटी को 6 साल तक बढ़ा सकते हैं।