Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्‍कोडा स्‍लाविया को क्रैश सेफ्टी में मिले पांच स्‍टार - Sabguru News
होम Business Auto Mobile स्‍कोडा स्‍लाविया को क्रैश सेफ्टी में मिले पांच स्‍टार

स्‍कोडा स्‍लाविया को क्रैश सेफ्टी में मिले पांच स्‍टार

0
स्‍कोडा स्‍लाविया को क्रैश सेफ्टी में मिले पांच स्‍टार

जयपुर। सुरक्षा के मामले में स्‍कोडा ऑटो इंडिया के टिकाऊ होने का दर्जा लगातार बढ़ता जा रहा है और हाल में स्‍लाविया सेडान को ग्‍लोबल न्‍यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्‍लोबल एनसीएपी) क्रैश टेस्‍ट्स में पांच में से पांच स्‍टार्स मिले हैं।

स्‍कोडा ऑटो इंडिया के ब्राण्‍ड डायरेक्‍टर पेट्र सोल्‍क ने इस अवसर पर जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को आन लाईन संबोधित करते हुए कहा कि स्‍लाविया ग्‍लोबल एनसीएपी द्वारा परखी गई सबसे सुरक्षित कार बन गई है और स्‍कोडा ऑटो इंडिया को भारत की एकमात्र निर्माता बनाती है, जिसके पास क्रैश-टेस्‍टेड कारों से भरा बेड़ा है, जिन्‍हें वयस्‍क और बाल यात्रियों के लिये पांच-स्‍टार्स मिले हैं।

सोल्क ने स्‍लाविया द्वारा स्‍थापित किए गए सुरक्षा मानकों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि स्‍कोडा में अपनी रणनीति के तहत हम अपने ग्राहकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करते हैं। यह बताते हुए मैं खुश हूं कि हमारी दूसरी इंडिया 2.0 कार स्‍लाविया को ग्‍लोबल एनसीएपी सुरक्षा परीक्षण में 5-स्‍टार रेटिंग मिली है। यह बात सुरक्षा, परिवार और मानवीय स्‍पर्श के हमारे ब्राण्‍ड के मूल्‍यों से पूरी तरह मेल खाती है।

हम गंभीरता से अपने ग्राहकों की प्रशंसा करते हैं, जिन्‍होंने स्‍कोडा के उत्‍पाद खरीदने का फैसला लिया है और हम बहुत खुश हैं कि हम उनके लिए बाजार की सबसे सुरक्षित कारों की पेशकश कर सकते हैं। सुरक्षा के लिये एक व्‍यापक दृष्टिकोण के साथ हमारे पास 5-स्‍टार सुरक्षित कारों की पूरी तरह से परखी हुई एक श्रृंखला है। इससे मुहर लगती है कि हमने किस तरह हमेशा अपनी कारों की गुणवत्‍ता, टिकाऊपन और सुरक्षा पर ध्‍यान दिया है। सुरक्षा हमारी रणनीति के मूल में है और हम इस दर्शन के साथ कारें बनाते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि स्‍लाविया को स्‍थानीयकरण, स्‍वामित्‍व और रख-रखाव की कम लागत पर ज्‍यादा ध्‍यान के साथ डिजाइन‍ किया गया था। साथ ही स्‍कोडा की सक्रिय ड्राइविंग की खूबियों को बरकरार रखा गया और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया। भीतर के विभिन्‍न आघातों पर उसे परखा गया था। स्‍लाविया को शुरूआत से ही सुरक्षा का ध्‍यान रखते हुए डिजाइन किया गया था।

उसके आंतरिक ढांचे को कम वेल्‍ड किया गया है। इस ढांचे में ज्‍यादा मजबूत स्‍टील है और वह दुर्घटना के प्रभाव को कम तथा अवशोषित करने के लिये बना है, ताकि बाहरी हिस्‍से पर अंदर के केबिन से कम प्रभाव हो। यह मजबूत और आघात का अवशोषण करने वाली संरचना सुरक्षा की एक्टिव और पैसिव टेक्‍नोलॉजी का संगम है, जोकि स्‍लाविया को भीतर से लेकर बाहर तक पूरी तरह से सुरक्षित कार बनाता है।

उन्होंने बताया कि स्‍लाविया में छह एयरबैग्‍स, इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, मल्‍टी-कोलिजन ब्रेकिंग, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेक्‍स, बच्‍चों की सीटों के लिये आइसोफिक्‍स माउंट्स, टॉप टेथर एंकर पॉइंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग, आदि जैसी खूबियां हैं।