क्राइस्टचर्च । श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में मेजबान न्यूजीलैंड का जीत का इन्तजार पांचवें दिन पहुंचा दिया है। श्रीलंका ने 660 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन शनिवार को 104 ओवर में छह विकेट पर 231 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड ने कल दूसरी पारी चार विकेट पर 585 रन पर घोषित कर श्रीलंका के सामने 660 रन का असंभव लक्ष्य रख दिया था। श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट खोकर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया और दिन भर के खेल में चार विकेट गंवाए। श्रीलंका को अभी 429 रन की जरूरत है जबकि मैच में एक दिन का खेल बाकी है।
कप्तान दिनेश चांडीमल और कुशल मेंडिस ने संघर्षपूर्ण अर्धशतक बनाये और तीसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। चांडीमल ने 228 गेंदों का सामना कर पांच चौकों की मदद से 56 रन बनाये। मेंडिस ने 147 गेंदों का सामना किया और 67 रन में 10 चौके लगाए। इस साझेदारी के टूटने के बाद श्रीलंका की पारी में हालांकि कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी लेकिन बल्लेबाजों ने संघर्ष जारी रखा।
एंजेलो मैथ्यूज 22 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। रोशन सिल्वा ने 18 और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 19 रन बनाये। श्रीलंका के छह विकेट 208 रन तक गिर गए लेकिन दिलरुवान परेरा और सुरंगा लकमल ने फिर टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और शेष खेल सुरक्षित निकाल लिया। परेरा 60 गेंदों में 22 और लकमल 22 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
न्यूजीलैंड की तरफ से नील वेगनर ने 47 रन पर तीन विकेट और टिम साउदी ने 61 रन पर दो विकेट लिए। पहली पारी में छह विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट को 73 रन पर एक विकेट मिला है।